Wednesday 11 January 2017

Black Scientist Bat (Fun Fantasy Song)

Prolouge:
Since this a fantasy song, the Bat in this song is a scientist and his home looks like a tiny pea which actually justify the concept of bigger inside..! so please read this song as a child imagination with not any kind of logic. HAVE FUN..!!


मटर के अंदर चमगादड़ का घर
जिसको खा गया एक कबूतर
मटर के अंदर चमगादड़ का घर
जिसको खा गया एक कबूतर

शाम को आया जब चमगादड़ लौटकर
नहीं मिला कही भी उसको अपना घर
घर को ढूंढता रहा रात भर
तब टिड्डा उससे बोला, मत भटक दर-ब-दर
तेरे घर को खा गया कबूतर
जो सोया है सामने वाले पेड़ पर
जब तक चमगादड़ पहुँचा वहाँ पर
तब तक कबूतर हो चुका था रफ़ुचक्कर
क्योंकि वो तो निकला था World Tour पर

मटर के अंदर चमगादड़ का घर
जिसको खा गया एक कबूतर

कबूतर ने गिराया समंदर पर वो मटर
जिससे हो गया पूरा काला समंदर
उधर चमगादड़ उसे ढूंढ-ढूंढ कर परेशान
पर नहीं मिला उसको कोई नामोनिशान
तब उल्लू उससे बोला, क्यूँ  होता है परेशान?
इतनी देर में मिल जाएगा दूसरा मकान
चमगादड़ बोला, अबे उल्लू, घर की किसको पड़ी है?
उसके अंदर रह गई Black Ink की पुड़ी है
जो कि अगर खुल गई तो आ जाएगा कहर


मैंने किया था एक temporary experiment
जो कि हो गया permanent
अगर वह पुड़ी खुल गई काली
तो फिर नहीं बचेगी तेरे गालों की लाली
न नीली, न पीली, न हरी सिर्फ़ काली
ये पूरी दुनिया हो जाएगी काली
बोला उल्लू, अबे कल्लू, तूने ऐसा किया क्यूँ?
हरी, पीली, लाल, नीली, रंग-बिरंगी ये दुनिया
भाती नहीं तुझे क्यूँ ?
हाँ मैंने ऐसा किया सुन बे उल्लू
क्यूंकि सब चिड़ाते है मुझे कल्लू
अब दिन के चार पहर हो या रात के पहर
नहीं रहा इनमें कोई भी अंतर
क्यूंकि हर जगह छा गया Black Ink का कहर
मटर के अंदर चमगादड़ का घर
जिसको खा गया एक कबूतर
साथ में लगाकर Double Cheese & Butter..!


 

 

No comments:

Post a Comment